तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िला रक्कियापलायम से खुर्शीद ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या बहुत होती हैं। कतार में लग कर ड्रम में पानी भरना पड़ता हैं। पंचायत से पानी की जाँच के लिए लोग जब आते हैं तो वे बिना देखे ही पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर देते हैं। इस कारण पानी में ब्लीचिंग पाउडर की महक आ जाती हैं और कोई भी कार्य नहीं हो पाती। क्षेत्र में मच्छरों से बचाव के लिए भी कुछ नहीं किया जाता हैं। इसलिए खुर्शीद कहते हैं कि जहाँ से पानी की सप्लाई होती हैं अगर वही ब्लीचिंग पाउडर डाल दिया जाए तो सब जगह स्वच्छ पानी आएँगी। क्षेत्र में जगह जगह कचड़े का अंबार लगा रहता हैं जिस कारण बहुत सी बीमारियाँ फ़ैल रही हैं। पंचायत वाले केवल पानी जाँच के लिए सुबह ड्यूटी कर चल जाते हैं और जो कचड़े मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा हैं वो ज्यादातर रात के बेले में समस्या खड़ी करती हैं। क्षेत्र में रहने वाले लोग इस कारण बहुत परेशान हैं