तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तिरुपुर में डेंगू का प्रकोप फ़ैला हुआ हैं। तमिल वाले सफ़ाई कर्मचारी दवाई छिड़काव का कार्य करते तो हैं परन्तु हिंदी भाषा वालों को उनकी भाषा समझ में नहीं आती इस कारण उन्हें डेंगू से बचने के उपायों की पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाती हैं। कुछ हिंदी भाषा वाले लोग ,तमिल सफ़ाई कर्मचारियों को दवाई डालने से भी रोकते हैं क्योंकि उन्हें तमिल भाषा की समझ नहीं हैं। इसलिए तिरुपुर में हिंदी प्रवासियों को ध्यान में रखते हुए ,हिंदी भाषा में एक पर्चा जारी कर डेंगू के लक्षण व इससे बचाव की जानकारी दी जानी चाहिए।