तमिल नाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वहा के स्थानीय लोग जन्मास्टमी के लिए चंदा इक्क्ठे कर रहे थे,इसी प्रक्रिया में चंदा लेने वाले लोग एक दूकान में चंदा मांगने गए जहा पर दूकान के मालिक 300 रुपय देने के लिए तैयार हो गया परन्तु चंदा मांगने वाले लोगों ने दादागिरी करनी शुरू कर दी उन्होंने दूकान मालिक से 1000 रुपय की मांग की इसी बिच जब दुकानदार ने 1000 देने से मन किया तो चंदा वसूल करने वालों ने दुकान के मालिक और उसकी पत्नी के ऊपर हाथा पाई कर दिया।