झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से मुकेश कुमार शर्मा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि एक व्यक्ति को पहले 2000 रूपए पेंशन मिलता था परन्तु कुछ सालों से उन्हें पेंशन मिलना बंद हो गया। इससे उन्हें बहुत समस्या आ रही हैं रोज़मर्रे के ख़र्चे उठाने में।

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि आपका सवाल अधूरा है,आपने यह नहीं बताया है कि कौन सी पेंशन उन्हें नहीं मिलनी बंद हो गयी। इतना कहना चाहूंगी कि इसके लिए उन्हें अपने ज़िले के सामाजिक कल्याण विभाग में जाकर संपर्क करना होगा ,जहाँ से उन्हें ये पता चल सके कि उनका पेंशन किस वजह से रुका हुआ है और उसे शुरू करने के लिए बैंक खाते के साथ-साथ क्या-क्या प्रमाण देने होंगे,जिससे उनका पेंशन फिर से शुरू हो सकें।
Download | Get Embed Code

Dec. 9, 2019, 1:18 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ