दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राकेश कुमार से हुई। बातचीत के दौरान राकेश कुमार ने बताया कि उनके गांव के तरफ से जो सड़क गुजरती हैं ,वो सड़क की स्थिति बेहद ख़राब हैं। लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कतें आती हैं। धूल मिट्टी आयदिन उड़ती हैं। आसपास के लोग अपने घर से पानी ले कर सड़क पर छिड़कते हैं ताकि धूल से कुछ घंटे तक निज़ात मिल सके पर एक डेढ़ घंटे बाद सड़क की वही धूल भरी स्थिति हो जाती हैं । इस समस्या को लेकर कई ग्रामीण धरने पर बैठे थे परन्तु प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुआ। मुखिया भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। धरने पर बैठ कर भी कोई समाधान नहीं हो रहा। जब तक सड़क की स्थिति में सुधार नहीं आएगी तब तक धूल से निज़ात नहीं मिल सकता।