बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरासरया प्रखंड से राहुल कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है,कि इन्हें तमिल बोलना नही आता है। तो इन्हे कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। शुरू में जब वहा गए तो रहने,खाने,पानी और अच्छे काम का समस्या हुआ। धीरे-धीरे अब कम्पनी के श्रमिकों के साथ रिश्ता बना कर तमिल सीखा,और अब दिक्क़ते कम हुई।