उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि पी.एफ का अर्थ क्या है ? और इससे क्या-क्या लाभ होता है ? इसकी पूरी जानकारी दी जाए।
उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि पी.एफ का अर्थ क्या है ? और इससे क्या-क्या लाभ होता है ? इसकी पूरी जानकारी दी जाए।
Comments
पीएफ यानि भविष्य निधि आपकी सैलरी का एक छोटा सा हिस्सा होता है। और हर महीने PF आपके खाते में जमा होता है। यह एक प्रकार का निवेश कहलाता है। PF नौकरी पेशा लोगों के लिए होता है। और PF की राशि उनके भविष्य में काम आती है।आमतौर पर किसी भी सरकारी या निजी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति की तनख्वाह में बेसिक सैलरी का मद ज़रूर होता है. सो, बेसिक सैलरी (तथा सरकारी कर्मियों के संदर्भ में बेसिक और डीए, यानी महंगाई भत्ते का योग) का 12 फीसदी हिस्सा आपकी तनख्वाह, यानी वेतन में से पीएफ के तौर पर काटा जाता है. नियोक्ता को भी उतनी ही रकम अपनी ओर से देनी पड़ती है, जिसमें से लगभग 30 फीसदी, यानी बेसिक सैलरी का 3.67 फीसदी हिस्सा आपके पीएफ खाते में जमा होता है, और शेष 8.33 फीसदी आपके पेंशन खाते में जमा होता है.
April 15, 2019, 4:08 p.m. | Tags: int-PAJ