उत्तरप्रदेश वाराणसी से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना क्या है ?और क्या यह योजना श्रमिक बंधुओं के लिए है या सिर्फ गरीबों के लिए भी है ? इसकी जानकारी दें।
उत्तरप्रदेश वाराणसी से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना क्या है ?और क्या यह योजना श्रमिक बंधुओं के लिए है या सिर्फ गरीबों के लिए भी है ? इसकी जानकारी दें।
Comments
आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है. सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभार्थियों का कैशलेस/पेपरलेस इलाज हो सकेगा. आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के आप योग्य हैं कि नहीं इसकी जानकारी का पता आप अपने राशन कार्ड से भी कर सकते हैं। किसी परिवार का राशन कार्ड नंबर या उस परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर डाटा कलेक्शन के तहत लिया है, जिसे डालकर आपको पोर्टल पर इसका पता चल सकेगा कि आप आयुष्मान स्कीम का लाभ ले सकते हैं या नहीं। सर्च के सफल रहने पर आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें पता चलेगा कि आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे कि नहीं।
April 4, 2019, 12:54 p.m. | Tags: int-PAJ