दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार फेज-5 से उत्तम कुमार साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं, कि एक कम्पनी में छः साल तक नौकरी कर कुछ दिन की छुट्टी लेकर घर चले गए थें। जब वापस नौकरी पर आए तो कम्पनी ने नियुक्त कर लिया, लेकिन क्या कम्पनी द्वारा ग्रेचुएटी मिल पाएगा। इसकी जानकारी दी जाए।

Comments


ग्रेच्युटी किसी भी ऐसे कर्मचारी को दी जानी होती है, जो नौकरी में लगातार 4 साल, 10 महीने, 11 दिन तक काम कर चुका हो. ऐसे कर्मचारी की सेवा को पांच साल की अनवरत सेवा माना जाता है, और आमतौर पर पांच साल की सेवाओं के बाद ही कोई भी कर्मचारी ग्रेच्युटी का हकदार बनता है, इस स्थिती में आप ग्रेच्युटी के हकदार बनते हैं। आप ये चेक करें कि कंपनी ने आपकी नई ज्वानिंग दिखाई है या नहीं, अगर नए रूप से आपकी ज्वानिंग हुई है तो आप अपनी ग्रेच्युटी के लिए अपलाई कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

April 2, 2019, 1:52 p.m. | Tags: int-PAJ