हमारे एक श्रोता दिनेश कुमार साझा मंच के माध्यम से पी.एफ नंबर और यु.ए.एन नंबर के बीच का अंतर जानना चाहते हैं।

Comments


UAN(यूएएन) का मतलब है UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) 2013 के बाद वाले वे सभी PF अंशधारकों के लिए यू ए एन नंबर दिया गया है ताकि वह अपनी PF के खातों का विवरण आसानी से कहीं भी देख सकें और अपने विभिन्न PF खाता को एक ही यूएएन नंबर में जोड़ सकें। यह एक डिजिटल माध्यम है जिसके तहत ऑनलाइन पीएफ निकासी,ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर,अपनी KYC(केवाईसी) अपडेट, यूएएन कार्ड,PF पासबुक तथा और कई सारे ऑनलाइन काम यूएएन के माध्यम से कर सकते हैं। आप कहीं भी नौकरी करें आपका यूएएन नंबर एक ही रहता है और आपका पीएफ नंबर हर कंपनी का अलग होता है।
Download | Get Embed Code

Jan. 26, 2019, 11:47 a.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ