दिल्ली एन.सी.आर के गुरुग्राम से नन्द किशोर साझा मंच के माध्यम से दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार कि स्वच्छता स्थिति से अवगत करते हुए कहते है कि जैसा कि सभी जानते है कि पुरे देश में स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रकार से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।वे कहते है कि जब मोबाइल वाणी संवादाता उद्योग विहार के फेज-1 से गुज़र रहे थे तब उन्होंने पाया की वह क्षेत्र कचड़ो के अम्बार से भरा पड़ा था। देश में स्वच्छता पर करोडो खर्च करने के बावजूद उद्योग विहार क्षेत्र के उद्योग ही स्वच्छता अभियान कि धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे है।