रफ़ी की डायरी कार्यक्रम में बयां किया गया देश के अन्नदाता किसानों के दर्द को। कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक बड़ी किसान रैली हुई थी. मोबाईल वाणी की रिपोर्टिंग के सिलसिले में रैली की हकीक़त से रु-ब-रू हुआ. बातें दिल को मथने लगी और फिर डायरी में उतरती चली गयी। इस पूरी दास्ताँ को सुनने के लिए इस ऑडियो पर क्लिक करें।