गुजरात राज्य से मुकेश पटेल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्होंने जो जानकारी मांगी थी साझा मंच द्वारा उन्हें मिल गई इसके लिए मुकेश जी साझा मंच के सारे सदस्यों एवं सारे श्रोताओं को धन्यवाद दे रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि साझा मंच उन्हें बहुत अच्छा लगता हैं।मुकेश जी साझा मंच मोबाइल वाणी रोज सुनना पसंद करते हैं ,"गीत माटी के " की प्रस्तुति उन्हें बहुत पसंद हैं और इसकी सारी प्रस्तुति को सुनना उन्हें बहुत अच्छा लगता हैं । साझा मंच से कई नई नई जानकारी मिलती हैं साथ ही कई समाचार भी सुनने को मिलता हैं।साझा मंच इसी तरह आगे चलती रहे।