साझा मंच के माध्यम से अंगद मौर्या साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि वे उद्योग बिहार में एक कम्पनी में काम करते हैं लेकिन कम्पनी द्वारा वेतन रसीद और आई कार्ड नहीं दिया गया। जब भी मांग करते हैं तो मालिक देने से इंकार कर देते हैं। अतः रशीद दिलवाने में कोई मदद किया जाए।
Comments
बताना चाहेंगे कि वेतन रसीद हर श्रमिक को दी जानी चाहिए और अगर आपकी कंपनी वेतन रसीद, आई कार्ड देने से इनकार कर रही है तो आप इस संबंध में ये सुनिश्चित करें कि आपकी वेतन बैंक खाते में दिया जाए, जिससे कि आपके पास कंपनी में काम करने का कोई न कोई लिखित प्रमाण ज़रूर हो, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है कि आप कंपनी के खिलाफ लेबर दफ्तर में शिकायत कर सकते हैं, लेकिन उसमें आपका नाम गुप्त नहीं रहेगा।
Aug. 14, 2018, 3:04 p.m. | Tags: int-PAJ