उद्योग बिहार से हमारे संवाददाता नंद किशोर ने नारायण जी के साथ बातचीत की इस बातचीत में नारायण जी ने बताया कि आधार कार्ड का होना आज हर कार्य में जरुरी हो गया है। चाहे गैस कनेक्शन हो या बैंक में खाता खुलवाना सभी सरकारी कार्यों में आधार कार्ड माँगा जाता है। साथ ही यदि जब पीएफ निकलवाना हो तो आधार लिंक होना बहुत जरुरी है। बड़े अस्पताल में जब ईलाज करवाने लोग जाते हैं तो आधार नंबर माँगा जाता है।