झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से अर्जुन महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है ,कि वे दृष्टिबाधित है साथ ही वे ब्लाइंड स्कूल के शिक्षक है, परन्तु वे जिस स्कूल के शिक्षक है उस स्कूल में उन्हें और उनके साथ काम करने वाले शिक्षकों को वेतन 3000 से 3500 दिया जाता है। लेकिन वे जब बच्चों को पढ़ाई करने के बाद शाम को छूटी लेते थे तो उनके वेतन से आधा पैसा काट लिया जाता था। इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल के प्रबंधन से की तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया और अब वे बेरोजगार है। ऐसा स्कूल के प्रत्येक कर्मचारियों के साथ किया जाता है। अतः साझा मंच मोबाइल वाणी से गुजारिश करतें हैं कि इस विषय पर उनका मदद करें।