झारखंड राज्य के पलामू जिला से शंकर कुमार साझा मंच के माध्यम से यह बताते हैं कि कम्पनी द्वारा इनका पीएफ 1/12/2013 से काटा जा रहा है। लेकिन कई बार केवाईसी करवाने के बाद लिंक नहीं हो पा रहा है। इस कार्य के लिए करीब पांच छः माह से पीएफ ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं परन्तु पीएफ का पैसा नहीं निकल पा रहा है। साथ ही नियुक्ति की तारीख 23/07/2011 थी जिसे पीएफ में 1/12/2013 की एन्ट्री कर दी गई।