हरियाणा झज्जर के बहादुरगढ़ से हमारे संवाददाता मनोहर लाल कश्यप ने सुजीत प्रसाद से बातचीत की। सुजीत प्रसाद ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि इनकी पत्नी सेक्टर-16 में कार्य की थीं लेकिन बिना बताए काम छोड़ देने के कारण कम्पनी मालिक द्वारा बैंक में जमा चेक को बाउंस करा दिया गया पूछने पर मालिक ने कहा की बिना बताए काम छोड़ने के कारण चेक को बाउंस करा दिया गया है