राजधानी दिल्ली से उमेश कुमार जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वे एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उन्हें उस कंपनी के द्वारा 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है।कंपनी के द्वारा उन्हें कहा जा रहा है की अब उनका वेतन नहीं दिया जायेगा क्योकिं वे काम पर नहीं थे। परन्तु उन्होंने बताया की जिस रजिस्टर में उनका हाजरी चढाई जाती थी वो रजिस्टर को भी बदल दिया गया है। उस रजिस्टर में उन्हें आप्सेंट दिखाया गया है।परन्तु उन्होंने बताया की वे पंच मशीन में प्रतिदन पंचिग किया है। उन्होंने बताया की उन्हें होली त्यौहार पर घर जाना है ,क्योकि उनके बाल बच्चे हैं आर वो घर पर पैसा नहीं भेजेंगे तो उन्हें बहुत दुःख होगा। इसलिए उन्होंने अपने पैसे कंपनी से निकलवाने की गुजारिश की है