राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उद्योग विहार से साझा मंच मोबाइल वाणी माध्यम से पवन कुमार जी बताते है की वे एक निजी कंपनी में काम करतें है।उन्होंने 3 महीना पहले पीएफ फर्म को भर था। पीएफ निकलवाने के लिए परन्तु कंपनी उन्हें पीएफ नहीं दे रही है। कंपनी के द्वारा उन्हें दौड़ाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है।