दिल्ली एनसीआर के डुंडाहेड़ा गाँव से हमारे संवाददाता नंदकिशोर ने मुकेश कुमार जी के साथ बातचीत की। इस बातचीत में मुकेश कुमर ने बताया कि डुंडाहेड़ा गांव की नाली की बदहाली व्यवस्था करीब एक साल से ख़राब पड़ा हुआ है। प्रतिदिन शाम होते नाली का पानी सड़क पर ही बहने लगता है। जिससे लोगों को आवगमन करने में काफी परेशानी होती है। इसकी शिकायत कई बार कार्यालय में की गई लेकिन अबतक कोई कदम उठता नजर नहीं आ रहा है। शासन जनता को केवल तारीख और आश्वासन ही देती आ रही है। सरकार द्वारा देश में सबसे बड़ा स्वच्छ भारत का अभियान चलाया जा रहा है। किन्तु डुंडाहेड़ा गांव में पिछले एक साल से ख़राब नाली का मरम्मत अबतक नहीं किया जा रहा है।