कापसहेड़ा से हमारे संवाददाता नन्द किशोर ने विकाश कुमार सिंह जी के साथ बातचीत की।इस बातचीत में विकाश जी ने बताया की कुछ दिन पहले इनके पास एक कम्प्लेन आयी है की एक बनारस के निवासी है जिनका नाम दिलीप कुमार सिंह है और वो कापसहेड़ा के गली नंबर-2 में रहते है। उनसे सारनपुर के रहने वाले सुरेंदर राघव नाम के व्यक्ति ने दिलीप जी से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रूपया ले लिए है। इस केस की जाँच विकाश जी अभी कर रहे है।और इनका कहना है की ऐसे ठग लोगों से सावधान रहना चाहिए। घुस लेकर कोई कहीं पर किसी को काम नहीं लगा देगा।