मध्य प्रदेश मुरैना से काली चरण जी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि अपने हक़ को पहचानों कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा खास कर दिनेश जी और सुरेश जी जो कम्पनी में कार्य करतें हैं और वे अपनी कार्यक्रम के माध्यम से मजदूरों को प्रेरित करने वाली कहानी सुनाए वो बहुत अच्छा लगा। कहानी में यह बताया गया की किस तरह से मजदुर अधिक समय तक काम करते हैं और उन्हें कम ही समय तक का वेतन मिलता है पीएफ और ईएसआई देने का झूठा अस्वाशन दिया जाता है