हमारे साथ है रफ़ी जी जो लाल जी के साथ साक्षात्कार ले रहे हैं जिसमे उन्होंने बताया कि एक कंपनी में मजदुर साथी का काम के दौरान हाथ कट गया था और कंपनी के द्वारा इसके लिए न ही कोई मुवावजा दिया और न ही कोई जॉइंनिज लेटर दिया गया है उस मजदुर साथी को। इसके लिए उन्होंने २५ साल तक केस भी लड़ा पर वो भी अब बंद पड़ा हुआ है।