Wants to know govt scheme and facilities for PwVI.
रितेश राजस्थान से पूछ रहें हैं की ब्रेल किताब कहाँ मिलता है
राजस्थान,प्रतापगढ़ से हरिलाल कुमार जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये नेत्रहीन है और इन्हे ढोलक बजाने आता है,अगर किसी के पास ऐसा कोई काम हो,तो इनसे संपर्क ज़रूर करें।
प्रतापगढ़ से हरिलाल कुमार गौतम जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दृष्टिहीन हैं और वे बेरोजगार हैं और हमारी वाणी के माध्यम से रोजगार की जानकारी चाहते हैं।
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से प्रशांत जी कहते है कि दृष्टिबाधित है और ये 12 वी तक पढ़ाई भी किये है। इन्हे रोजगार की आवश्यकता है,अगर किसी भी भाई-बहन को किसी भी रोजगार के बारे में जानकारी है,तो वे जरूर बताये।
