नादेड,महाराष्ट्र से शेख जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि ये एक नेत्रहीन व्यक्ति है, और इन्हे मुंबई के किसी कंपनी में रोजगार की आवश्यकता है। जिसके पास भी जानकारी है वे हमारी वाणी पर जरूर रिकॉर्ड कराये

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला से दलित जी हमारी वाणी के माध्यम से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये दे रहे है।

Dalit Sanjana, a Visually Impaired person from Nanded, Maharashtra praises about Hamari Vaani channel.

Dalit Sangra from Maharashtra who is Visually impaired, praises Hamari Vaani mentioning that he is a regular listener of the channel.

महाराष्ट्र नांदेड़ से शेख मोबिन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया, कि वे एक यूनियन बनाने जा रहे हैं जिसमें विकलांग लोगों द्वारा बनाये गये सामान जैसे मोमबत्ती -अगरबत्ती ,फिनाइल आदि। इस यूनियन द्वारा मरकारिंग किया जायेगा। यदि कोई भी इस यूनियन से जुड़ना चाहते हैं तो वे शेख मोबिन जी से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

महाराष्ट्र,नांदेड़ से डाली जी हमारी वाणी के मध्याम से कहते है कि इन्हे रोजगार की आवश्यकता है

महाराष्ट्र नांदेड़ से शेख मोबिन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि वे दोनों आँखों से नेत्रहीन हैं। उन्होंने ने जानकारी दी कि वे विकलांग लोगों के इस्तेमाल करने वाली छड़ी की मरम्मत करते हैं ,किसी भी जरुरतमंद को यदि इसकी मरम्मत करवानी हो तो वे शेख मोबिन जी से संपर्क कर सकते हैं।

नादेड,महाराष्ट्र से शेख जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि वे एक नेत्रहीन व्यक्ति है और ब्रेल साहित्य का किताब को कभी भूलना नहीं चाहिए। दिल्ली और हैदराबाद में ब्रेल साहित्य का किताब कहाँ मिलेगा, इसकी जानकारी मुझे दी जाये।

महाराष्ट्र के नादेड जिले से राजेश जी हमारी वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नेत्रहीन लोगो के लिए बहुत सारे वोकेशनल ट्रेनिंग होते है लेकिन वे रोजगार नहीं पाते। ये ऐसा रोजगार चाहते है कि ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वो अपना रोजगार पा सके। इस तरह की रोजगार की कोई सुचना मिले तो मेरे फ़ोन नंबर में जरूर संपर्क करे।

एक श्रोता हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से होम मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दे रही हैं जिसमे उन्होंने बताया कि आज कल देखा जाता है कि लड़कियों को खाना बनाने नहीं आता है ,हाथ जल जाने के डर से वे खाना बनाना नहीं सिख पातीं। इसके लिए माताओं को यह बताना चाहिए कि लड़कियों को यह काम भी अच्छे से आना चाहिए। ये श्रोता लड़कियों को होम मैनेजमेंट की जानकारी दे रही हैं।