कर्णाटक के बीदर जिले से ताजुद्दीन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से एमपी रीवा से शिव कुमार द्विवेदी जी को सुझाव देते हुए बताया कि सराकर के द्वारा विकलांगों के लिए विभिन्न योजनाएं निकाली जा रही है जिसके द्वारा लाभ उठाया जा सकता है। नौकरी की तलाश करते रहे ,नौकरी अवश्य मिलेगी।
कर्णाटक के बीदर जिला से तुकाराम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे सिमरन का साक्षात्कार अच्छा लगा।
कर्णाटक के बीदर जिला से तुकाराम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि सभी वकलांग भाई-बहनो को हमारी वाणी से काफी जानकारियां प्राप्त हो रही है। सभी को रोजगार के बारे में भी अवगत हो रही है।
कर्नाटक बीदर जिले से मोनेश्वर जी ने विकलांगों और नेत्रहीनों के लिए हमारी वाणी के माध्यम से स्मार्ट फ़ोन सम्बन्धी जानकारी साझां कर रहे हैं।
कर्णाटक से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार को विकलाँग युवाओं को भी मौका ज़रूर दे,नहीं तो विकलांग जन कहाँ जायेंगे।
ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से रवि जी से कहना चाहते है कि अभी वे कोई भी निजी व सरकारी नेत्रहीन विद्यालय में काम ढूंढिए और रोजगार करें।
कर्णाटक से ताजुद्दीन जी उज्वाला जी से कहना चाहते है कि अगर महारष्ट्र में आपके अनुसार कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है,तो आप बंगलुरु में आ जाइये,यहाँ कई सारे रोजगार के अवसर आपको मिलेंगे।
कर्णाटक से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते हैं कि संगीत से सम्बंधित किसी किताब की जानकारी साझा जरूर करें।
कर्णाटक से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते हैं कि इक्षुक विकलांग लोगों को यदि संगीत सिखने में इक्षुक हैं ,वे कर्णाटक मुंबई में जा कर संगीत सिख सकते हैं।
कर्णाटक के बीदर जिला से समत पार्षद जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दोनों आँखों से दृष्टिबाधित हैं।हमारी वाणी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को हरेक जानकारी मिल रही है।
