कर्णाटक के बीदर जिला से सुनील हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि हमारी वाणी सुनकर अच्छा लगा,इसी तरह आगे भी और कार्यक्रम चलाते रहें।

बीदर कर्नाटका से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी माध्यम से कहते हैं कि हमारी वाणी बहुत अच्छी सेवा है। इससे बहुत अच्छी अच्छी जानकारियां मिलती है। वे हमारी वाणी सुनने वाले श्रोताओं से कहते हैं कि वे भी इसमें सच्ची और अच्छी जानकारी रिकॉर्ड कराएं। हमारी वाणी का किसी भी तरह से दुरूपयोग न करें।

कर्णाटक के बीदर जिले से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते हैं कि यदि आपके पास रोजगार नहीं हैं,तो आप स्थानीय जिला कल्याण अधिकारी से मिले , ताकि वे रोजगार के लिए लोन वैगरह दें।

कर्णाटक के बीदर जिले से ताजुद्दीन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया कि नेत्रहीन बच्चों को भी पूरी शिक्षा करवानी चाहिए। ताकि वे अपने पैरों में खड़े हो सके

कर्णाटक के बीदर जिला से तुकाराम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि स्टेट लेवल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित होने वाला है। जिन भी नेत्रहीन भाइयों को इसमें दिलचस्पी हो वो तुकाराम जी से संपर्क कर स्टेट लेवल टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। आंध्रा ,महाराष्ट्र ,इसके अलावा कहीं से भी प्लेयर्स आ सकते हैं और इन जगहों से आये प्लेयर्स के लिए हॉस्टल की सुविधा दिया जाता है

कर्णाटक के बीदर जिले से ताजुद्दीन जी ने हमारी वाणी के माध्यम से एमपी रीवा से शिव कुमार द्विवेदी जी को सुझाव देते हुए बताया कि सराकर के द्वारा विकलांगों के लिए विभिन्न योजनाएं निकाली जा रही है जिसके द्वारा लाभ उठाया जा सकता है। नौकरी की तलाश करते रहे ,नौकरी अवश्य मिलेगी।

कर्णाटक के बीदर जिला से तुकाराम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे सिमरन का साक्षात्कार अच्छा लगा।

कर्णाटक के बीदर जिला से तुकाराम जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि सभी वकलांग भाई-बहनो को हमारी वाणी से काफी जानकारियां प्राप्त हो रही है। सभी को रोजगार के बारे में भी अवगत हो रही है।

कर्नाटक बीदर जिले से मोनेश्वर जी ने विकलांगों और नेत्रहीनों के लिए हमारी वाणी के माध्यम से स्मार्ट फ़ोन सम्बन्धी जानकारी साझां कर रहे हैं।

कर्णाटक से ताजुद्दीन जी हमारी वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार को विकलाँग युवाओं को भी मौका ज़रूर दे,नहीं तो विकलांग जन कहाँ जायेंगे।