जीँ नमस्कार हमारी वाणी हमारी वाणी के सुनने वाले सभी श्रोताओं भाई बहनों को मेरा यानी अप्ू अफराज अहमदंकारी है मैं आप लोग सोचता हूँे कि मैं अपू बोलता हूँ पहले तो मुझे प्यार से अपू कहा जाता है तो इसलिए मै ये नाम बोलता हू मुझे अच्छा लगता है अपना अपनापन लगता है इसमें अपना अपनायत है इसमें तो मैं आज कहना चाहूंगा की एक जानकारी हमारी व पर मै साझा करना चाहूंगा मेरा राज्य उत्तराखंड जिला अल्मोड़ाऐ हंड्रेड परसेंट दष्टिबाजित तो हुई वो तो आप सभी जानते हैं और इसके साथ साथ मै जानकारी यह साझा करना चाहूंगा की वैसे तो ये जानकारी भी झ हमारी वाणी से ही प्राप्त हुई थी जैसे की कल मैंने रिकॉर्डिंग में बताया भी था तो वो जानकारी उन लोगों के लिए भी है जो हमारी वाणी पर नए श्रोता भाई बहन आएए आए हुए है और उनके लिए भी य जानकारी लाभकारी सिद्ध होगी क्यूकि मैं इसलिए य जानकारी रिकॉर्ड कर रहा हूँ जानकारी यह है की जैसे कििन भाई जहनों का खाता एस बी आई बैंक में है और और अगर वो अपना खाता बैलेंस चेक करना चाहते हैं ज भाई बहनों का खाता एस बी आई बैंक में है तो भारतीय स्टेट बैंक में तो वो अगर अपना खाता बैलेंस चेक करना चाहें तो उनके लिए टॉल फ्री नंबर है जो मुझे भी हमारी वाणी पर भी प्राप्त हुआ था और फिर थोड़ी मुझे मिस्टेक हो गई थी तो फिर मैं बैंक से दोबारा लेके आया था वो नंबर तो नंबर है वन एट डबल जीरो वन टू थ्री फोर वन एट डबल जीरो वन टू थ्री फोर तो मैंने ये सोचा की जिन भाई बहनों का खाता हमारे स्टेट बैंक में होगा एस बी आई में तो वो अपना खाता बैलेंस इस नंबर से चेक कर सकेंगे और उनको घरी में ही या जहाँ पर भी वो ह उनको ये पता चल जाएगा कि हमारे खाते में कितना बैलेंस है और अभी हमारे खाते में पैसा आया है या नहीं आया हैै तो उनके लिए जानकारी मैंने सोचा जाए मैं हमारी वानी पर भी साझा कर दूँ तो मैं चाहता हूँ की जो जानकारी मुझे मिले तो जिससे मुझे लाभ हो तो मैं सोचता हूँ की मेरे दूसरे भाई बहनों को भी उस ची
