उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिला से संजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बटना चाहते है की, रत्नेश ने सीबीएसई बोर्ड का फॉर्म भरा है, तो उन्हें या तो सीनियर राइटर या फिर जूनियर राइटर की आवश्यकता है। संजीत कुमार का कहना है की ये सेंटर के उपर निर्भर करता है, अगर आप 10वी की परीक्षा दे रहे है आप एम ए का राइटर ले जाए, अगर सेंटर इस चीज का विरोध नहीं करता है तो आप ले जा सकते है। जब आपका एडमिट कार्ड आ जाता है और आप जब परीक्षा सेंटर देखने जाएंगे तब आप वह जा कर पता कर सकते है। आप 12वी तक के परीक्षा के लिए बीए तक के राइटर ले जा सकते है, इसके लिए को कोई नियम नहीं बनाए गए है। लेकिन कुछ विद्यालय ने सीनियर राइटर ले जाने पर उन्हें मन कर दिया। उनका कहना है की, आप जूनियर राइटर ही रख सकते है। वो भी विद्यालय खुद राइटर उपलब्ध करवा रहा था, अगर विद्यालय अपनी तरफ से राइटर देगा तो उसमे कुछ नहीं किया जा सकता है और अगर विद्यालय राइटर नहीं देता है तो आप सीनियर राइटर ले जा सकते है या 9 वी का ही रख सकते है। अगर 9वी का ही राइटर रख सकते है तो जिस श्रोता के पास इस बारे में जानकारी हो वो इन्हे कॉल कर के बता सकता है। रत्नेश को एक राइटर की आवश्यकता है, जिस श्रोता के पास राइटर हो वो इनसे जरूर संपर्क करे।