उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा से दीपक पाण्डे ने हमारी वाणी के माध्यम से बताया नीलेश जी के सवाल का जवाब देते हुए बताया बस का पास बनाना प्रत्येक राज्य का विषय है। प्रत्येक राज्य का समाज कल्याण विभाग बस-पास जारी करता है। राष्ट्रिय स्तर पर बस-पास अभी नही बनता है।