बोकारो से ज्ञानेंद्र कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की बोकारो के नवाडीह थाना अंतर्गत मेके एक दुकानदार जिनका नाम संतोष कुमार है, इनको अपहरण करने की प्रयास की गयी।

बोकारो:स्टील सिटी से ज्ञानेंद्र कुमार सिन्घ जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की गोमिया प्रखंड की लालपनिया पंचायत के ग्राम खराबेरा के रानी देवी को जला कर मारने का सूचना मिला है.तिन साल पहले रानी देवी की शादी रामगढ़ के मनोज के साथ हुई थी ओर रानी देवी अभी गर्भवती भी थी,इनके पिता का कहना है की रानी जी को दहेज के लिए लगातार ससुराल मे प्रताड़ित किया जाता था ओर वे अपने समर्थ के अनुसार उनके माँगे भी पूरे कर रहे थे,लेकिन दिन व दिन उनके माँगे बढ़ती जा रही थी.बाद मे रानी के पिता ने उनके ससुराल वालो के नाम पर थाना पर मामला दर्ज कराए. रानी के मौत से खेरबेरा गाव के लोग काफ़ी दुखी है ओर आक्रोश भी है .

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो से ज्ञानेन्द्र कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र से रहस्मय तरीके से तालाब में नहाने गई दो बच्ची गायब हो गई है,बच्ची के जीजा ने गुमसुदगी कि रिपोट थाना में दर्ज करवाई है,थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि दोनो बच्ची कि तस्वीरो को आस-पास के थानो में भेजेगी और सम्भावित ठिकानो पर तलासी करेगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो स्टील सिटी से ज्ञाननंदु कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चंद्रपुरा में युवक की मृत्यु को लेकर भड़का आक्रोश और चंद्रपुरा छावनी में तब्दील हो गया.मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया.

बोकारो स्टील सिटी से ज्ञाननंदु कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत 50 वारंटो का निस्पादन किया गया.वही 25 लोगो के विरुद्ध धारा 107 के तहत कारवाई करने का कार्य किया जायेगा।

बोकारो स्टील सिटी से ज्ञाननंदु कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिले के सिरपीएफ ने स्टील सयंत्र से चोरी की गयी बाइक को बरामद कर पुलिस के हवाले कजर दिया।