मधु कुमारी देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की शुरू से ही महिलाओ को दब के रहने की शिक्षा दी जाती है पति द्वारा उत्पीडन को चुपचाप सहने की सलाह दी जाती है। इन्होने सभी महिलाओ से अनुरोध किया है की सभी परिस्तिथि को निर्भय हो हर सहे और अपने खिलाफ हो रहे अपराध का विरोध करे

Transcript Unavailable.

जिला देवघर से किरण झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि झारखण्ड मोबाईल वाणी पर जो घरेलु हिंसा एपिसोड चल रहा है वो महिलाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है तथा इसके माध्यम से महिलाए अपनी समुदाय की समस्या को झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकती हैं घरेलु हिंसा करने वाले को यह कानून रोकता है इससे महिला को राहत और सुरक्षा मिलती है तथा घर में रहने का अधिकार मिलता है,आस-पडोश के लोग थाना या सुरक्षा अधिकारी के पास जा सकते हैं सिकायत कर सकते हैं इससे हिंसा करने वालो को डर होता है और जो पीड़ित महिलाए हैं जिसपर घरेलु हिंसा हो रहा है वह हिंसा का विरोध करे और अपनी शिकायत जरुर दर्ज करवाए।

जिला देवघर से काँती प्रकाश झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे कृति संस्था से जुड़े हुए है और कार्य कर रहे हैं,कृति संस्था का उद्धेश्य है महिलाओ को शसक्त करना,जब उन्होंने संस्था के माध्यम से सर्वे किया तो पता चला की महिलाए विकाश के लाभ से बहुत दूर है,शुरू से है महिलाओ पर हिंसा का दौर जारी है जो समाज के लिए बहुत ही हानि कारक है,महिला हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005 बना तब से महिलाओ को एक ताकत मिली है की जो घरेलु महिला हिंसा से पड़ताडित महिलाए रहती थी उसको संरक्षण देने के लिए ये कानून बना इसके लिए सरकार ने हर डिस्टिक में एक अधिकारी का नियुक्ति भी किया गया है,महिला हिंसा को समाप्त करने के लिए कहा की जब तक महिला जागरुक नहीं होंगी तब तक हिंसा ख़त्म नहीं होगा।

Transcript Unavailable.

देओघर:कांति प्रसाद सिंह(कीर्ति संस्था से जुड़े हुए है)झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह सन्देश दे रही है कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जो महिला हिंसा पर जो अभियान चलाया जा रहा है उसका लोगों पर सकारात्मक असर पड़ा है।क्योंकि मोबाइल ही एक ऐसा चीज़ है जो की हर हाथ में हर गाँव में हर जगह पाया जाता है।जिससे की घरेलु हिंसा पर लोगों को जानकारी प्राप्त हो रही है और इसमें पीड़ित महिला अपनी बात रख रही है।तथा इस पर करवाई भी हो रही है।जिसके द्वारा घरेलु हिंसा को अंजाम देने वाले लोग अब भय महसूस कर रहे है।तथा इसका सार्थक प्रयास बहुत ही प्रभावी ढंग से काम हो रहा है। झारखण्ड मोबाइल वाणी को इस अभियान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।कीर्ति संस्था घरेलु हिंसा को लेकर कई वर्षो से इस क्षेत्र में कार्यरत है इस पर काम करने के लिए संस्था को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। सबसे पहले संस्था स्थिति की जानकारी लेती है फिर काउंसलिंग करती है।

जिला देवघर से जुगल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किये।

देवघर से मीणा कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की ये गांव में 4 साल से जल साहिया है परन्तु इन्हे न कोई काम दिया जाता है और न ही मानदेय दिया गया है अब तक जिस से जल सहियाओं को परेशानी होती है

देवघर से धीरेन्द्र झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की देवघर जिले में गर्मी अपने चरम पर है और लोग परेशान है

Transcript Unavailable.