Transcript Unavailable.

दुमका जिले से जागेश्वर राय ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है

जागेश्वर राय दुमका रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में BCC के तहत बनी सड़क से लोग परेशान है लोगो का कहना है की सड़क को बहुत ऊँची बना दी गई है जिस से सड़क का सारा पानी घरों में घुस जाता है और पानी के निकासी के लिए सड़क के किनारे नालियाँ नहीं बनाई गई है। अतः इन्होने ने प्रशासन से सड़क और नालियों की उचित व्यवस्था करे।

पवन कुमार दुमका,रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रामगढ प्रखंड में बिजली की काफी समस्या है दिन में तो दो,तीन घंटे बिजली रहती भी है पर गर्मी के दिन रात में बिजली दी ही नहीं जाती है अत: विभाग इस पर विचार करे.

दुमका से अविनास कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया हैं।

दुमका से विवेक कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तु किया है।

Transcript Unavailable.

दुमका,रामगढ से जागेश्वर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से एक ग़ज़ल प्रस्तुत कर रहे है।

दिलीप पोल दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की हमारा देश आज दहेज़ प्रथा की कुरीति से जकड़ा हुआ है आज शादी की बात में सबसे पहले दहेज़ का जिक्र होता है लडके वाले दहेज़ की लेन-देन पहले ही तय कर ली जाती है लड़की पक्ष द्वारा दहेज़ को अदा करने की शर्त पर ही शादी तय की जाती है और दहेज़ लेने के बाद फिर महिलाओ को प्रताड़ित करते है

Transcript Unavailable.