पूर्वीसिंगभुम पोटका से अजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हर माप-बाप अपने बेटे-बेटी का शादी कराते है पर यह नही सोचते है की उनके ससुराल वाले कैसे है,अगर ससुराल वाले माँ-पिता जैसे बर्ताव करेंगे तो बहुत ही अच्छा है और अगर वे सास-ससुर जैसे बर्ताव करने लगेंगे तो बहुत ही भयंकर परिणाम आता है,इसलिए बेटी की शादी सोच समझ कर करानी चाहिए,जहाँ उनको बेटी समझा जा सके ।