जमशेदपुर जिले से सुन्दर राजन गोप जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से उमा चली स्कूल पर अपनी राय देते हुए कहते है कि उमा के माता-पिता ने जो संकल्प लिया है उमा को आगे पढ़ाने का वो बहुत अच्छी बात है, हर माता-पिता की सोच यही होनी चाहिए। किसी भी बेटी को कम उम्र में शादी ना दे, कम उम्र में शादी करने से बहुत समस्याएं उत्पन्न हो जाती है,जैसे- गर्भपात के समय कुछ ऐसे समस्या आ जाती है जिसमे माँ-बच्चे में से एक को बचाना पड़ जाता है,जिसमे बच्चे के जन्म लेते ही माँ मर जाती है, ये सभी कम उम्र में शादी कर बच्चे करने की प्रक्रिया में होती है, इसलिए वे सभी से आवेदन करते है कि कम उम्र में बच्ची की शादी ना दे, और उनका पढ़ाये।