जिला पूर्वी सिंघभूम से सुबोध कुमार भकत मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की उमा चली स्कूल जो कहानी चलायी जा रही है वो किशोरियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह कार्यक्रम हमलोगों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अब तक जो बताया गया उससे ये सीख मिलती है की बाल विवाह कानून जुर्म होते हुए आज ले रहा है विशाल रूप.आज हम देखे तो बाल विवाह कानूनन अपराध है फिर भी यहाँ बाल विवाह का प्रकोप जारी है।क्यूंकि पुराने विचारो वाले लोगो का कहना है की यदि लड़कियों को कम उम्र में विवाह कर दिया जाता है तो दहेज़ की मार से भी बचेंगे और लड़की अपने घर जाकर बसेंगी लेकिन वे लोग यह नहीं जानते है की हम अपनी लाड़ली की जान खतरे में डालेंगे यानी की कम उम्र में ब्याह कर देते है तो उनके लिए ये कितनी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।