जिला बोकारो,प्रखण्ड चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की वर्तमान समय में ए.टी.एम फायदेमंद साबित हो रही है। ए.टी.एम मशीन का उपयोग करते समय कभी-कभी तकनिकी खराबी के कारण मशीन बंद पड़ जाती है।अक्सर मशीन से रशीद निकलना बंद हो जाता है।जिस वजह से लोग रशीद नही प्राप्त कर पाते है । कभी-कभी किसी दूसरे का पैसा, ए.टी.एम के जरिये कोई और निकाल लेता है।खाते में पर्याप्त राशि रहने के बावजूद भी लोग जरुरत पड़ने पर उसकी निकासी नही कर पाते है । ए.टी.एम से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित करवाई की जानी चाहिए। तभी यह व्यवस्था कारगर और सुरक्षित हो सकेगी।