पूर्वी सिंहभूम,प्रखण्ड पोटका से सुबोध कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की बायोमैट्रिक मशीन से जहाँ राशन का वितरण सुविधा तथा सच्चाई की अपार झलक दिखा रहा है,वहीँ दूसरी तरफ बायोमैट्रिक मशीन में लिंक नही रहने के कारण लाभुकों का परेशानी का कारण भी बन चूका है।बायोमैट्रिक मशीन के द्वारा राशन का वितरण होने से यह साफ पता चल जायेगा की कितना राशन का वितरण हो रहा है,और कितने लाभुकों ने राशन का उठाव किया है।बायोमैट्रिक मशीन फैल रहने के कारण लाभुकों के साथ-साथ डीलरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ये सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते है और कहते है की अगर इसे कुछ इस तरीके का सुविधा जनक बनाया जाये जिससे की लिंक फेल का समस्या ना रहे।इस सिस्टम में कैमरा लगया जाये तो यह सुविधा हो सकती है। क्योंकि कैमरा लगाने से उनकी फोटो राशन के साथ आ जायेगी और उसे नेट के द्वारा सरकार तक पहुँचाया जा सके।इनका कहना यह भी है की लाभुकों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बायोमैट्रिक मशीन की सुधारीकरण कराई जाए जिससे लाभुक इसका भरपूर लाभ उठा सके।