हज़ारीबाग जिले से मोबाइल वाणी के प्रतिनिधि एम.डी रुस्तम खान जी हमारे एक श्रोता प्रियंका देवी से पी.डी.एस. दुकानों में लगी बायोमेट्रिक सिस्टम से होने वाली परेशानी पर बात-चीत की जिसमे प्रियंका देवी जी कहती है कि बायोमेट्रिक सिस्टम में अँगूठा को स्वीकार नही किया जा रहा है,कभी लिंक फ़ैल,तो कभी सर्वर डाउन जैसे समस्या होती रहती है, जिससे अनाज नही मिल पा रही है।