जिला पक्षिम सिंघभूम,चकलधरपुर पानपोस से गंज़ामन टूटी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से ये बता रहे हैं कि आदिवासियों की जो सी एन टी एक्ट संसोधन के बारे में जो सी एम ने कहा है वो गलत है ,क्योकि जो आदिवासियों का सी एन टी एक्ट है वो आदिवासियों का सुरक्षा कवच है अगर इसे तोड़ दिया जाए या इसका संसोधन किया जाए तो आदिवासियों का नामोनिशान खत्म हो जायेगा। सभी लोगों से अपील है की इस सी एन टी एक्ट का संसोधन होने ने दिया जाए नहीं तो यंहा की जो जनता है वो बेदख़ल हो जायेगा,ये सरकार बड़ी बड़ी कंपनियों को बुला कर लोगो को उजाड़ने का काम कर रही है, इस तरह का सरकार नहीं चाहिए आने वाले समय में लोगो को इसके लिए जागरूक होना होगा और सरकार बनाने से पहले लोगो को सोंच विचार करना होगा।