जेएम रंगीला साथ में विनाद जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है कि महिला हिंसा की एक वजह शराब पीना है शराब पीने कि वजह से जयादाटार घरो में महिलाओ पर महिला हिंसा कि जाती है और सरकार ही शराब का लाइसेंस देती है इसे रोका जाना चाहिए और दूसरा महिला हिंसा का कारण इंटरनेट,टीवी सिनेमाओं और पत्रिकाओ में अश्लीलता का दिखाया जाना इसे बंद करना चाहिए क्योकि इसका समाज में बुरा प्रभाव पद रहा है कानून को प्रभावी रूप से लागु किया जाना चाहिए और महिला हिंसा का महिलाओ कि मानसिक और शारीरिक तौर पर बुरा असर होता है.