बोकारो से मुकेश पंडित जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटी पर एक शायरी पेश कर रहे है,जिसमे इन्होंने कहा है कि बेटियों से ही चहकता है घर-आंगन,बेटियों से ही घर होता है रंगबिरंगा,बेटियो ने ही फहराया है ओलम्पिक में तिरंगा,पूरा देश कर रहे है बेटियो पर नाज,बेटिया ना होती तो हमे कहाँ से ख़ुशी मिलती आज,बेटिया देश की शान है,तभी तो हमारा भारत महान है।