धनबाद,बाघमारा से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बी.सी.सी.एल बरोड़ा क्षेत्र संख्या एक के मुराहडीह फीडर ब्रेकर में कार्यरत ठेका मजदूर, जो संजय उद्योग के अधीन कार्यरत है,उन मजदूरो से बिना सुरक्षा के कार्य करवाया जाता है। सूत्र के अनुसार 29 जुलाई को कार्य करते दौरान तुलाराम महतो को सीर में चोट लगी एवं शुखदेव चौहान के पैर में लोहे का रोड घुस गया था,जिनका इलाज करवाया गया और वे अभी ठीक है। बताया जाता है कि बी.सी.सी.एल प्रबंधन सुरक्षा का दावा करते है परंतु सुरक्षा के नाम पर जूता, टोपी,सेफ्टी जैकेट आदि का पैसा बचाने का काम कर रही है जबकि प्रशिक्षण के समय मजदूरो को बी.सी.सी.एल में बिना सुरक्षा के काम नही करने की जानकारी दी जाती है।