जिला रांची से दीपक जायसवाल ने मोबाईल वाणी को यह बताया कि उनके घर के पास जो हरमू नदी है वंहा प्रतिदिन रांची नगर निगम के द्वारा कचड़े का डंपिंग किया जाता है,जिसके कारण हरमू नदी के पास प्रतिदिन सुबह में जाम लगा रहता है और वंहा पर रह रहे लोगो को भी इसके कारण बहुत परेशांनी का सामना करना पड़ रहा है,उनका यह भी कहना है कि कचड़े का डंपिंग होने से वंहा पर प्रदुषण भी फ़ैल रहा है पर प्रसाशन का ध्यान इस और नहीं है जबकि प्रतिदिन वंहा से मंत्रियों का काफिला भी गुजरता है पर इस और उनका भी ध्यान नहीं है। दीपक जी का कहना है वंहा पर जो कचड़ा फेका जाता है उसे शहर से कंही दूर फेका जाए ताकि आम लोगो को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके