प्रखंड कसमार,जिला बोकारो से कमलेश जैसवाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं खुले में शौच के लिए जाती हैं,यह लज़्ज़ा की बात है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए 12 हज़ार रुपये सहायता राशि के रूप निर्धारित की है।शौचालय निर्माण को लेकर यह बाते गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने कसमार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक दिवसीय उन्नमुखीकरण शिविर में कही।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों के लिए बन रहे शौचालय में कोई बिचौलिया,दलाल हावी न हो और टिकाऊ व मजबूत शौचालय बने इसके लिए इसकी निगरानी व अनुश्रवण बीडीओ खुद करें। शिविर में उपस्थित उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने शौचालय निर्माण में बेहतर निगरानी के लिए बीडीओ से एक समिति बनाने के मांग की है ।