फरकेस्वर महतो तोपचांची धनबाद से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि 7-12-2013 को झारखण्ड मोबाईल वाणी में प्रसारण होने के बाद असर देखने को मिला,झारखण्ड मोबाईल वाणी में प्रमुखता से PCGC उपलब्ध नहीं होने से तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत चेता पंचायत अंतर्गत खरबेड़ा गावं में तीन महीना के बच्चो को PCGC नहीं दिया जा रहा था इस सम्बंधित प्रसारण होने पर साहिया साथी रेखा देवी ने बताया की PCGC उपलब्ध हो गया है
