बोकारो से जेएम रंगीला साथ में भुनेस्वर तुरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है कि महिला हिंसा बढ़ोतरी का कारण है महिलाओ की ख़ामोशी है महिलाओ को जागरूक होना होगा महिलाओ का महिला हिंसा के द्वारा किया गया प्रताड़ना का काफी बुरा प्रभाव पड़ता है कई तो अपनी मानसिक संतुलन खो देती है महिला हिंसा पर सरकार के द्वारा कई कानून बने है पर प्रशासन द्वारा उसका सही से पालन नहीं होता है महिला हिंसा को रोकने के लिए यह जरुरी है कि महिलाये इसके लिए आगे आये जागरूक बने और शिक्षित बने.