सुन्दर राजन गोप जी जमशेदपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार ने जो डोभा निर्माण का कार्य कर रही है उससे बेहतर होता की सरकार डोभा निर्माण के जगह पर तालाब का निर्माण कराए। वे कहते हैं कि सरकार जहां एक तरफ डोभा निर्माण करा रही है वहीं दूसरी तरफ यह भी कह रही है कि डोभा में गिरने वाले को 50,000 रुपये दिया जायेगा। सरकार की मुवावजा देने की घोषणा से लगता है कि सरकार डोभा निर्माण का कार्य बच्चों को मरने के लिए करवा रही है और संतावना देने के लिए 50,000 रुपये भी दे रही है। इससे बेहतर होगा की सरकार तालाब का निर्माण कराये ताकि न तो बच्चे डोभा में गिरेंगे और न ही सरकार को 50,000 रुपये देने पड़ेंगे