जिला बोकारो के नवाडीह प्रखण्ड से जे.एम रंगीला जी साथ मोहन रजक ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की महिला हिंसा में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है इसके पीछे का करना जागरूकता कि कमी है।कानून किताबो में है इसे धरातल में नहीं उतारा गया है।अत:महिला हिंसा को रोकने के लिए शिक्षा कि प्रगति में यौन शिक्षा को लागु करना चाहिए तथा गांवो में जागरूकता अभियान चलाया जाए,महिला थाना प्रतेक प्रखण्ड में बनाया जाए।